Wednesday, September 21, 2011

Love like you’ve never been hurt :):)

प्यार करने वालो की बेचैनी ... by Neha Singh


तू नहीं तो मेरा दिल उदास , 
मुझे तो हर घडी है बस तेरी आस ;
चाहूँ तुझे हर पल अपने साथ  |
ऐ मेरी अधूरी प्यास ..
अब है गुजारिश तुझसे ,
रह जा तू दिल के आस पास..
हर पल हर साँस |

बेचैनियो का हल ... by Monika Agarwal 


क्यों अपनी उदासी की वजह बताये तू उसे ,
जी ले खुद में, ज़िन्दगी हसीन है ;
आंसु भी आये आँखों मैं तो सिर्फ खुसी के ;
कि ख्वाबो में भी उसे तेरी खिलखिलाहट सुनाइए दे |
न बन तू प्यासा उसकी जुदाई में ,
बन जा तू बहती नदी ..
कि खो जाये वो तेरी हर अंगड़ाई में |

p.s : people often say, where there is love, there is life... but i believe its also much the other way round.. and that where there is life, there is love.


3 comments:

  1. a dimension of monika, untouched; coming out !!!!

    ReplyDelete
  2. the last line..where there is life there is love..just took my heart. I love such one liners.

    Keep writing girl \m/

    ReplyDelete